logo

भदोही जिले में अंतर्गत थाना गोपीगंज थाना औराई द्वारा एक नफर वारंटी व पाच व्यक्तियों को शांति भंग में किया गिरफ्तार।

AIMAMIDEA-जन जन की आवाज
रिपोर्ट-U•P•CRIME HED- S•PANDEY

जनपद भदोही पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी तथा 05 व्यक्तियों को शान्ति भंग के अंदेशा में अन्तर्गत धारा 170/126/135 बी0एन0एस0एस0 समेत कुल 06 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
1
थाना गोपीगंज क्षेत्र अन्तर्गत* उ0नि0 रामलक्षन यादव द्वारा मु0नं0 949/22 धारा 128 सीआरपीसी से सम्बन्धित वारंटी मुमताज पुत्र शाह निवासी सुंदरपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही को गिरफ्तार कर चालान सम्बन्धित मा0 न्यायालय किया गया व उ0नि0 विनोद तिवारी द्वारा ग्राम सरायजगदीश से 01 नफर अभियुक्त को धारा 170/126/135 बी0एन0एस0एस0 में गिरफ्तार कर चालान सम्बन्धित मा0 न्यायालय किया गया।
2
थाना औराई क्षेत्र अन्तर्गत* उ0नि0 मोतीसिंह यादव द्वारा घोसिया से 04 नफर अभियुक्तों को धारा 170/126/135 बी0एन0एस0एस0 में गिरफ्तार कर चालान सम्बन्धित मा0 न्यायालय किया गया।

2
57 views