logo

शिक्षक_भर्ती_में_भेदभाव_नहीं_चलेगा श्री. उमेश भाई पटेल (सांसद)

#शिक्षक_भर्ती_में_भेदभाव_नहीं_चलेगा🚨 दादरा नगर हवेली और दमन-दीव के युवाओं के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं!22 नवंबर 2025 को आए शिक्षक भर्ती विज्ञापन में प्राइमरी/अपर प्राइमरी के लिए
❌ ऑनलाइन परीक्षा केवल अंग्रेजी में
❌ माध्यमिक स्तर तक अंग्रेजी मीडियम की अनिवार्यतायह हमारे गुजराती माध्यम के युवाओं के साथ अन्याय है, जो इस भर्ती से वंचित हो जाएंगे। गुजराती माध्यम स्कूलों में परीक्षा कई भाषाओं में हो रही है, यह दोहरा मापदंड क्यों? यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का उल्लंघन है, जो मातृभाषा में शिक्षा को बढ़ावा देती है।हमने केंद्र सरकार और प्रशासन को कड़ा पत्र लिखा है और माँग की है:
✅ भर्ती विज्ञापन में संशोधन हो,
✅ सभी माध्यमों के छात्रों को बराबर मौका मिले,
✅ भविष्य की सभी भर्तियों में डोमिसाइल (स्थानीय निवासी) अनिवार्य हो।हम अपने सांसद के साथ हैं।#न्याय_मिला_चाहिए #मातृभाषा_का_अधिकार #भेदभाव_बंद_हो

7
113 views