संदिग्ध परिस्थिति में दवा दुकानदार की मौत, दुकानें रहीं बंद
इगलास- सराय बाजार में दवा की दुकान चलाने वाले एक युवक की संदिग्ध हालात में शुक्रवार की रात मौत हो गई।
शनिवार को स्थानीय केमिस्ट एसोसिएशन ने दोपहर से कारोबार बंद रखकर शोक व्यक्त किया। कस्बा के लालपुर कॉलोनी निवासी गोविंद वर्मा (23) पुत्र पप्पू वर्मा की सराय बाजार में केमिस्ट की दुकान है। ओ को दुकान बंद करके घर जाने से पहले वह बरसाती नाले में लघुशंका के लिए गया। नाले की पटरी से पैर स्लिप होने से नीचे गिर गया और मौत हो गई।
परिवार वालो ने नाले में पड़ा देखकर तुरंत वहां से उठाकर उपचार के लिए प्राइवेट डॉक्टर के यहां लेकर गए। हालांकि डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। शनिवार की सुबह अंतिम संस्कार किया गया।
इस घटना को लेकर स्थानीय केमिस्ट एसोसिएशन ने दोपहर से अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखकर शोक व्यक्त किया। डॉ अनिल वर्मा व विजय कुमार वर्मा सहित अन्य लोगों ने शोक प्रकट किया।