logo

अनियंत्रित कार ने पोल में मारी जोरदार टक्कर, बाल-बाल बचे लोग

(निर्जेश मिश्रा)
पलिया। पलिया–दुधवा रोड पर सिंगहिया के पास मंगलवार की शाम एक अनियंत्रित कार अचानक सड़क किनारे लगे पोल से जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि पोल मौके पर ही धराशायी हो गया, जबकि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा होते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। गनीमत रही कि घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार के कारण चालक कार से नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह हादसा हुआ।

0
24 views