निर्वाचन अधिकारी डीडवाना-कुचामन द्वारा महेश सोखल जी सम्मानित
आज SIR कार्यक्रम में बीएलओ के रूप में अपने भाग के EF का शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डीडवाना-कुचामन द्वारा महेश सोखल जी को सम्मानित किया गया। इस सम्मान से सभी बीएलओ की हौंसला अफजाई होगी और SIR की गतिविधियों को गति मिलेगी। एस आई आर के द्वारा वोटर सत्यापन प्रक्रिया को जमकर आम जनों का अपार सहयोग मिल रहा। महेश सोकल जी के कथनानुसार सभी लोग निर्धारित प्रारूप के अनुसार सहयोग प्रदान कर रहे हैं जो चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहें इस कार्यक्रम की उपयोगिता को बल प्रदान करता है।