logo

ग्राम पंचायत मुग़रा , हिम्मपुरवा में लगा गंदगी का अंबार:बजबजाती स्वच्छता अभियान की खोल रहीं पोल, सफाई कर्मी अभियान का लगा रहे पलीता




देश के प्रधानमंत्री ने अपनी पहली चुनाव विजय के बाद स्वच्छ भारत अभियान को बड़ी तन्मयता से लॉंच किया था। उनके एक आह्वान पर पूरे देश ने एक साथ झाड़ू पकड़ ली थी। लेकिन लगता है कुछ क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त नज़र आ रही है। इसी क्रम में गांवों में तैनात सफाईकर्मी ग्राम प्रधानों व सचिवों की मिलीभगत से काम में रुचि नहीं ले रहे हैं। ऐसे में गांवों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। वहीं, गांवों में दम तोड़ रहे स्वच्छ भारत मिशन अभियान के कारण अब ग्रामीणों को संक्रामक रोगों का खतरा भी सताने लगा है।

बजबजाती नालियां दे रहीं बीमारियों को दावत

ऐसा ही कुछ कन्नौज के उमर्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मुगरा हिम्मापुरवा में देखने को मिला। यहां नाली की सफाई न होने से गलियां बजबजाती नजर आ रही है। जिससे ग्रामीणों की मुसीबत बढ़ जाती है। नालियां चोक होने के कारण बरसात का पानी गांव से बाहर नहीं निकल पाता है। वहीं लोगों के घरों का पानी भी गांव की गलियों में ही फैलता रहता है। ऐसे में वहां कीचड़ व जलभराव के कारण जहां नालियों का पानी काला पड़ गया है। वहीं दुर्गंध के कारण संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी फैल रहा है।

प्रशासन की जागरूकता का नहीं दिख रहा असर

प्रशासन की ओर से लोगों को स्वच्छता अपनाने तथा घरों के आसपास सफाई रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। ऐसे में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी का ध्यान आकर्षित कराते हुए गांव में स्वच्छता अभियान चलाने व समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत की गई है कि लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा कोई काम अमल में नहीं लाया गया है। जिसके चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस लापरवाही से गांव में कभी भी संक्रमण फैल सकता है।

31
519 views