logo

RN NEWS CG मंडी कर्मियों ने 126 क्विंटल अवैध धान किया जब्त

RN NEWS CG मंडी कर्मियों ने 126 क्विंटल अवैध धान किया जब्त

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 25 नवंबर 2025/ कलेक्टर डॉ संजय कन्नोजे के निर्देश पर सारंगढ़ मंडी क्षेत्र ग्राम रेडा में दीपक ट्रेडर्स के दुकान परिसर में धन मात्रा 153 बोरी (61.20 क्विंटल) एवं गर्ग ट्रेडर्स दानसरा के दुकान परिसर में धान मात्रा 164 बोरी (65.60 क्विंटल) अवैध भंडारित होने के कारण जप्ती प्रकरण बनाया गया। जांच दल में मंडी सचिव राजेन्द्र कुमार ध्रुव, प्रीति तिर्की, अंजू दिनकर उपनिरीक्षक एवं धवेंद्र कुमार साहू जगदीश बरेठ, अर्जुन ठाकुर शामिल रहे।

48
1363 views