logo

उन्नाव : फॉर्च्यूनर सवारों का तांडव अजगैन कोतवाली क्षेत्र के नवाबगंज टोल प्लाज़ा के निकट

सोमवार देर शाम हाईवे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब फॉर्च्यूनर कार सवार बदमाशों ने एक मामूली सड़क दुर्घटना को खूनी संघर्ष में बदल दिया। ट्रक और कार के बीच हुई हल्की टक्कर के बाद मामला इस कदर बिगड़ा कि गोलीबारी, लूटपाट और मारपीट से पूरा इलाका दहल उठा।
टक्कर के बाद बवाल—6 लोग सड़क पर उतरे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टोल से कुछ ही दूरी पर ट्रक और फॉर्च्यूनर के हल्के संपर्क के बाद कार में सवार छह युवक गुस्से में ट्रक चालक पर टूट पड़े। देखते ही देखते उन्होंने चालक और उसके साथी को सड़क पर घसीटकर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।

🔫 *दहशत की फायरिंग*—ट्रक के टायर पर चलाई गोली

हमलावर यहीं नहीं रुके।
गाड़ी से हथियार निकालकर उन्होंने—

ट्रक के सामने हवा में दहशत फैलाने हेतु नारेबाज़ी की

टायर पर सीधे गोली दाग दी, जिससे जोरदार धमाके की आवाज सुनते ही राहगीरों में भगदड़ मच गई

कई वाहन चालक अपनी गाड़ियां छोड़कर दूर भागने लगे


हाईवे पर कुछ मिनटों तक दहशत भरा माहौल छाया रहा।
लूटपाट भी की—नकद और ऑनलाइन जबरन वसूली

पीड़ित ट्रक चालक के अनुसार, हमलावरों ने—

जेब से 12,000 रुपये नकद छीने

मोबाइल छीनकर गूगल पे के माध्यम से 10,000 रुपये ट्रांसफर कराए


पीड़ितों में घटना के बाद भारी दहशत है।
पुलिस हरकत में—गंभीर धाराओं में केस दर्ज

सूचना मिलते ही अजगैन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर—

गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली
हमलावरों की पहचान के लिए टीमें गठित कर दीं
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है

पुलिस अधीकारी का बयान:
“मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं। बहुत जल्द सभी गिरफ्तार होंगे।”

4
89 views