logo

कुचेसर चौपला क्षेत्र में रातों-रात जारी मिट्टी का अवैध भराव, प्रशासन बना मूकदर्शक

जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुचेसर चौपला चौकी क्षेत्र में अवैध मिट्टी भराव का खेल रातों-रात बड़े पैमाने पर चल रहा है। क्षेत्र में निर्माणाधीन कई बड़ी फैक्ट्रियों के नाम पर दिन के उजाले में तो सन्नाटा रहता है, लेकिन रात के अंधेरे में डंपर एक-के-बाद-एक मिट्टी से भरे हुए दिखाई देते हैं। बताया जा रहा है कि हर रात सैकड़ों नहीं बल्कि हजारों ट्रक मिट्टी लेकर आते हैं और खुले तौर पर अवैध भराव किया जा रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इन अवैध गतिविधियों से पर्यावरण को नुकसान हो रहा है और सड़कें भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। डंपरों से उड़ती धूल के कारण आसपास के गांवों में लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी शिकायत दी, मगर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है।खनन विभाग की टीम अक्सर इन इलाकों से दूर नजर आती है। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि जब भी अधिकारी मौके पर पहुंचते हैं, तब तक अवैध गतिविधि करने वाले लोग अपने वाहनों को हटा चुके होते हैं। सवाल यह उठता है कि आखिर किनकी शह पर इतना बड़ा अवैध काम चल रहा है और क्यों जिम्मेदार विभाग इस पर आंख मूंदे हुए हैं।स्थानीय जनप्रतिनिधि और समाजसेवी अब प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इस मामले की जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था और पर्यावरण पर पड़ रहे दुष्प्रभाव पर रोक लगाई जा सके।

37
2221 views