logo

गुवाहाटी में युवा महिला पत्रकार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कार्यालय के भीतर मिला शव आत्महत्या का संदेह, पुलिस जांच शुरू


गुवाहाटी के क्रिश्चियन बस्ती स्थित डिजिटल न्यूज पोर्टल Sach The Reality के दफ़्तर में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहाँ युवा पत्रकार रितुमोनी रॉय का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई गई है, क्योंकि मौके से एक छोटा-सा नोट बरामद हुआ है, जिसमें लिखा था— “It is for the good of everyone. Sorry.” पुलिस सूत्रों के अनुसार, रितुमोनी 23 नवंबर को अपनी ड्यूटी पर आई थीं, लेकिन शिफ्ट खत्म होने के बाद भी घर नहीं लौटीं। अगले दिन सुबह उनके सहकर्मियों ने कार्यालय पहुँचकर उनका शव देखा तो पूरे मीडिया जगत में शोक और सदमे की लहर दौड़ गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह इससे पहले कई अन्य डिजिटल मीडिया संस्थानों से भी जुड़ी रही थीं और अपने पेशेवर स्वभाव तथा शांत व्यक्तित्व के लिए जानी जाती थीं। इस घटना ने सभी को और अधिक दुखी कर दिया है क्योंकि रितुमोनी की शादी 5 दिसंबर को होने वाली थी और विवाह के निमंत्रण पहले ही बांटे जा चुके थे। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और पोस्टमॉर्टम, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य व सहकर्मियों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

0
35 views