
देवरी से समाचार — बायपास रोड पेंचवर्क में भ्रष्टाचार का आरोप, समाजसेवी ने जताई आपत्ति
देवरी से समाचार — बायपास रोड पेंचवर्क में भ्रष्टाचार का आरोप, समाजसेवी ने जताई आपत्ति
देवरी नगर के बायपास रोड पर चल रहे पेंच वर्क को लेकर स्थानीय समाजसेवी संदीप जैन (बबलु सिनेमा) ने गंभीर आरोप लगाए हैं। संदीप जैन का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य में PWD विभाग की मिलीभगत से ठेकेदार द्वारा घटिया गुणवत्ता का कार्य किया जा रहा है, जिससे क्षेत्रवासियों को आने वाले समय में फिर से खराब सड़कों की समस्या झेलनी पड़ सकती है।
समाजसेवी ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर कई पोस्ट साझा कर कड़ी आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने पेंचवर्क के दौरान उपयोग की जा रही सामग्री और कार्य की गुणवत्ताहीनता पर सवाल उठाए। उनका आरोप है कि कार्य स्थल पर सही मात्रा में सामग्री का उपयोग नहीं हो रहा और न ही विभागीय अधिकारी जांच करने पहुंच रहे हैं।
संदीप जैन ने PWD विभाग से मांग की है कि पेंचवर्क की जांच कर ठेकेदार पर कार्रवाई की जाए, ताकि जनता के पैसे का दुरुपयोग न हो और सड़कें टिकाऊ बन सकें। उनके अनुसार, यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो यह भ्रष्टाचार भविष्य में बड़े हादसों और असुविधाओं का कारण बन सकता है।
स्थानीय लोगों ने भी समाजसेवी की मांग का समर्थन करते हुए पेंचवर्क की जांच की आवश्यकता बताई है।
आवाज मध्यप्रदेश न्यूज 24 देवरी
से सोनू प्रजापति की रिपोर्ट
Mob 7582995977