logo

देवांगन समाज का जिला स्तरीय सामाजिक अधिवेशन एवं निःशुल्क युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन भिलाई में 07 दिसंबर को होगा


• युवक-युवती परिचय के साथ ही पुनर्विवाह के इच्छुक विधवा, विधुर एवं तलाकशुदा को भी जीवन साथी चुनने का मिलेगा अवसर

भिलाई। दुर्ग जिला देवांगन समाज के तत्वावधान में आगामी 07 दिसंबर रविवार को प्रातः 10.00 बजे से डॉ भीमराव अंबेडकर भवन, बैकुंठ धाम, कैम्प-2, भिलाई में देवांगन समाज का सामाजिक अधिवेशन एवं विशाल निःशुल्क युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में पुनर्विवाह करने के इच्छुक, विधवा, विधुर एवं तलाकशुदा को भी अपना परिचय देकर अपने जीवन साथी चुनने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर एक स्मारिका भी प्रकाशित की जा रही है, जिसमें देवांगन समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का विवरण, समाजोपयोगी लेख-कविताएं एवं अन्य उपयोगी जानकारियां प्रकाशित की जाएगी। जिला देवांगन समाज की कैम्प-2 सामाजिक भवन में संपन्न बैठक में आयोजन की तैयारी की समीक्षा की गई और पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई।
उक्त जानकारी देते हुए दुर्ग जिला देवांगन समाज के अध्यक्ष पुरानिकराम देवांगन ने बताया कि परिचय सम्मेलन के लिए बड़ी संख्या में समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों की स्वीकृति मिल गई है। स्मारिका प्रकाशन हेतु प्रभारी देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, परिचय सम्मेलन के आयोजन हेतु प्रभारी युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशीष देवांगन एवं टीम, मां परमेश्वरी पूजा प्रभारी महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति देवांगन एवं टीम, दुर्ग जिला के बाहर अन्य जिलों में संपर्क के लिए प्रभारी धनुष देवांगन को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सम्पूर्ण आयोजन को सफल बनाने हेतु दुर्ग जिला देवांगन समाज के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लाक, मंडल एवं ग्राम इकाई के पदाधिकारियों का सहयोग लिया जा रहा है। इस अवसर पर मंत्री गजेंद्र यादव सहित जिले के स्थानीय सांसद, विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।
सामाजिक अधिवेशन में देवांगन समाज को अग्रणी समाज बनाने हेतु गहन विचार मंथन किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष पुरानिक राम देवांगन ने समाज के सभी वर्ग से अपील की है कि वे अपने परिवार के विवाह योग्य युवक-युवतियों को अधिक से अधिक संख्या में इस परिचय सम्मेलन में शामिल होने हेतु प्रेरित करें। इस आयोजन में दुर्ग जिला के अलावा छत्तीसगढ़ एवं निकटतम राज्यों के स्वजातीय परिवार भी शामिल हो सकते हैं।
बैठक में दुर्ग जिला देवांगन समाज के अध्यक्ष पुरानिक राम देवांगन, सचिव धनुष राम देवांगन, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र लिमजे, भिलाई अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, कैम्प-2 अध्यक्ष सोहनलाल देवांगन, मंगतूराम देवांगन, शत्रुघ्न देवांगन, सोहनलाल देवांगन मैत्री कुंज, बृजभूषण देवांगन, महेन्द्र देवांगन, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशीष देवांगन, तुलसीराम देवांगन, विजय देवांगन, वासू देवांगन, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति देवांगन, त्रिवेणी देवांगन, फुलवा देवांगन आदि उपस्थित थे।

7
569 views