
जुन्नारदेव क्षेत्र में बढ़ते भ्रष्टाचार व अनियमितताओं पर पत्रकारों ने कलेक्टर से की मुलाकात।
जुन्नारदेव क्षेत्र में बढ़ते भ्रष्टाचार व अनियमितताओं पर पत्रकारों ने कलेक्टर से की मुलाकात।
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश मीडिया संघ के पत्रकारों ने सोमवार को जिला कलेक्टर हरेंद्र नारायण से मुलाकात कर जुन्नारदेव क्षेत्र में बढ़ते भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के मामलों को गंभीरता से रखते हुए विस्तृत चर्चा की। पत्रकारों ने बताया कि क्षेत्र में विकास कार्यों, सार्वजनिक सेवाओं और प्रशासनिक प्रक्रियाओं में गड़बड़ियों की लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं, जिन पर शीघ्र कार्रवाई आवश्यक है।
कलेक्टर हरेंद्र नारायण ने पत्रकारों द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए तत्काल प्रभाव से जाँच कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जनता के हितों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है और किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान मध्यप्रदेश मीडिया संघ के जिलाध्यक्ष सनी गोदवानी के नेतृत्व में तहसील अध्यक्ष सचिन राय, सूरज विश्वकर्मा ,विजय मालवीय, विशाल श्रीवास्तव, रसीद खान, मनोज अग्रवाल, मोहम्मद इरशाद, लक्ष्मी प्रसाद नागवंशी सहित पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल उपस्थित रहा।
पत्रकारों ने उम्मीद जताई कि प्रशासन पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ इन मामलों में शीघ्र कार्रवाई कर क्षेत्र में सुधार के लिए ठोस कदम उठाएगा। कलेक्टर की सकारात्मक प्रतिक्रिया से पत्रकारों में संतोष व विश्वास की भावना देखने को मिली।