logo

थाने | स्कूल कार्यक्रम में शिक्षकों ने हेड मिस्ट्रेस को दिया खास सम्मान


थाने : संवादाता

शफी बरोंडकर स्कूल आयोजित एक स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने अपनी हेड मिस्ट्रेस फ़रहाना मैडम को सिनियर पी आय, पाटील सर के हातो से खास अंदाज में सम्मानित किया। पूरे समारोह में भावनाओं और खुशी का माहौल दिखाई दिया।

फ़रहाना मैडम ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी साझा करते हुए बताया कि यह सरप्राइज उनके लिए बहुत बड़ी खुशी लेकर आया। दोनों सेक्शनों के शिक्षकों ने एक साथ मिलकर उनके प्रति अपना प्यार और सम्मान व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का सहयोग उनकी सफलता की सबसे बड़ी ताकत है।

उन्होंने अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए कहा कि इतनी मोहब्बत और भरोसा उनके लिए बहुत मायने रखता है। साथ ही मैनेजमेंट का भी दिल से आभार जताया, जिन्होंने हमेशा उन पर भरोसा किया, मार्गदर्शन दिया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ और राबोडी पोलीस इन्चार्ज पाटील सर, RPI साठे सर, स्कूल के चेअर्मन मजीद बुरोंडकर सर, सचिव सईद शेख, आसीम शेख और अन्य अतिथियों की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने इस पल को और खास बना दिया।

राईट हेडलाईन्स ब्युरो

26
2047 views