logo

पेंशनर उप शाखा मांगरोल की बैठक आयोजित


मांगरोल दिनांक 23 नवम्बर 25 को पेंशनर समाज उप शाखा मांगरोल के तत्वाधान में पेंशनरों का जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोधराज नागर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य तथा अध्यक्षता लक्ष्मी चंद गोचर अध्यक्ष पेंशनर समाज उप शाखा मांगरोल ने की। उप शाखा मांगरोल के नवम्बर 25 माह तक के जन्मे पेंशनरों का माल्यार्पण तथा तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। सभी ने पेंशनरों के उज्जवल भावि जीवन की शुभकामनाएं दी। स्वस्थ व मस्त रहे। जीवन में प्रगति करते रहे। अपने परिवार के साथ सुखी जीवन जीने की शुभकामनाएं प्रदान की गई। बैठक में आगामी माह को स्नेह भोज रखने का एवं जयपुर मुख्यालय पर पेंशनर महापुरुष डी एस नकारा की मूर्ति लगाने के लिए प्रत्येक पेंशनर से ₹100 इकट्ठा कर प्रदेश में भेजने का भी निर्णय लिया गया। जगदीश निराला पर्यावरण विद दिल्ली के कार्यक्रम में पद्म विभूषण अलंकार से विभूषित किया गया। उनका भी बैठक में सम्मान किया गया। कार्यक्रम में हुकम चंद मीणा रकस पुरिया छीतर लाल प्रजापति नाथू लाल सुमन मोहम्मद सिद्धिक मुजफ्फर हुसैन राम प्रसाद रैगर राधे श्याम गौड बद्री लाल कंपाउंडर केसरी लाल सुमन बोहत रमेश चंद शर्मा मऊ रामेश्वर शास्त्री ब्रह्मानंद शर्मा गोवर्धन लाल बेरवा जगदीश निराला हरिशंकर टेलर आदि लगभग 30 पेंशनर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जोधराज नागर सेवानिवृत प्रधानाचार्य मांगरोल ने किया।
लक्ष्मी चंद्र गोचर अध्यक्ष पेंशनर समाज उप शाखा मांगरोल जिला बारा राजस्थान।

8
568 views