logo

बदनूर की राहुल हाइटेक नर्सरी बनी आधुनिक खेती का शानदार उदाहरण

#सफलता_की_कहानी

बदनूर की राहुल हाइटेक नर्सरी बनी आधुनिक खेती का शानदार उदाहरण

युवा किसान राहुल स्वयं भी सी–ग्रीन किस्म के खीरे की खेती से प्रति एकड़ से 10 लाख का कमा रहे हैं लाभ

इंदौर, भोपाल, नागपुर, पूना और मुंबई जैसे शहरों तक भेजा जा रहा है छिंदवाड़ा का यह उच्च गुणवत्ता युक्त खीरा
===================================

जिले के विकासखंड मोहखेड़ के ग्राम बदनूर के उन्नतशील किसान श्री राहुल देशमुख द्वारा संचालित राहुल हाइटेक नर्सरी जिले में आधुनिक खेती का मजबूत उदाहरण बन रही है। नर्सरी में अत्याधुनिक ग्राफ्टिंग सिस्टम, पौध तैयार करने की तकनीक और हाई-टेक मशीनों की वजह से यहां तैयार हो रहे पौधे अपनी गुणवत्ता के लिए दूर–दूर तक प्रसिद्ध हो रहे हैं। नर्सरी का ढांचा, कार्यप्रणाली और उन्नत तकनीक देखकर किसान और विशेषज्ञ सभी प्रभावित हो रहे हैं।
बीते दिनों इस नर्सरी में ग्राफ्टिंग फेन-शेड और पॉलीहाउस का भी शुभारंभ उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह तथा उप संचालक उद्यानिकी श्री एम.एल. उइके की मौजूदगी में किया गया है। इस अवसर पर छिंदवाड़ा सहित लगभग सात जिलों और महाराष्ट्र से आए करीब 2000 उन्नतशील किसान भी शामिल हुए थे। इन सभी किसानों ने राहुल हाईटेक नर्सरी में ग्राफ्टेड सब्जी पौधों की तकनीक, पौधों की गुणवत्ता, नर्सरी में लगी हाई-टेक मशीनरी और उन्नत उत्पादन प्रणाली को नजदीक से देखा। साथ ही 19 सीड एवं पेस्टिसाइड कंपनियों ने स्टॉल लगाकर अपने उत्पादों और नई तकनीकों की जानकारी प्रदान की।
नर्सरी के साथ ही कृषक श्री राहुल स्वयं भी खीरे की खेती से लाभ कमा रहे हैं। नर्सरी पहुंचे यहां किसानों और कृषि वैज्ञानिकों ने उनके खेत में लगाई गई बीएसएफ कंपनी की सी-ग्रीन किस्म के खीरे की फसल का भी अवलोकन किया । इस हाई-टेक तकनीक से प्रति एकड़ 45–50 टन का उत्कृष्ट उत्पादन प्राप्त हो रहा है, जिससे किसान को प्रति एकड़ लगभग 10 लाख रुपये का शुद्ध लाभ मिल रहा है। कुल ढाई एकड़ में लगी फसल से करीब 25 लाख रुपये के लाभ का अनुमान है। छिंदवाड़ा का यह उच्च गुणवत्ता वाला खीरा वर्तमान में इंदौर, भोपाल, नागपुर, पूना और मुंबई जैसे शहरों तक भेजा जा रहा है।
श्री राहुल देशमुख की यह हाइटेक पहल आधुनिक खेती की दिशा में एक मजबूत कदम है, जो जिले के कृषि क्षेत्र को नई पहचान और किसानों को नई प्रेरणा दे रही है।

#SuccessStory
#agriculture
#किसान
#procwa #छिन्दवाड़ा
#JansamparkMP
Department of Agriculture, Madhya Pradesh
Ministry of Agriculture & Farmer’s Welfare, Government of India
Jansampark Madhya Pradesh

19
841 views