logo

तहसील स्तरीय सांसद/विधायक खेल स्पर्धा में कबड्डी, गोला क्षेपण,दौड़, लम्बी कूद,बैडमिंटन तथा कुश्ती में आलमाइटी अव्वल

बृजमनगंज, महराजगंज l
तहसील स्तरीय सांसद/विधायक खेल स्पर्धा में आलमाइटी के छात्र-छात्राओं ने विरोधियों को परास्त कर एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर दी।मिनी स्टेडियम आनंदनगर में तहसील स्तरीय सांसद/विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया था।जिसमें सब जूनियर वर्ग कबड्डी,गोला क्षेपण, बैडमिंटन,दौड़, लम्बी कूद,तथा कुश्ती में आलमाइटी के छात्र-छात्राएं अव्वल रहे। जबकि जूनियर वर्ग बालक एवं बालिका कबड्डी, खो-खो तथा भारोत्तोलन में विद्यालय के छात्र-छात्राएं दूसरे स्थान पर रहे।अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के इस शानदार प्रदर्शन पर प्रबंधक महमूद आलम ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आगामी जनपद स्तरीय स्पर्धा में भी विद्यालय के छात्र-छात्रा अपना यह शानदार प्रदर्शन जारी
रखेंगे।

0
59 views