logo

भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक संस्थान का एक लंबा और शानदार इतिहास रहा है, जो विधायी कार्यों के साथ-साथ वैश्विक लेखापरीक्षा समुदाय से अच्छी ---

भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक संस्थान का एक लंबा और शानदार इतिहास रहा है, जो विधायी कार्यों के साथ-साथ वैश्विक लेखापरीक्षा समुदाय से अच्छी प्रथाओं को प्राप्त करके विकसित हुआ है। संस्थान की ऐतिहासिक यात्रा, सुशासन, पारदर्शिता और जवाबदेही के प्रति इसके योगदान को यादगार बनाने के लिए हर साल 16 से 25 नवंबर को लेखापरीक्षा जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जाता है ।
इस क्रम में कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा) बिहार, पटना के वरिष्ठ लेखापरीक्षा अधिकारी के नेतृत्व में लेखापरीक्षा दल के द्वारा "लेखा परीक्षा जागरूकता सप्ताह सह कार्यशाला" का आयोजन 24 नवम्बर 2025 को नगर परिषद, लखीसराय में किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद् लखीसराय, बड़हिया एवं सूर्यगढ़ा के नगर अध्यक्ष के प्रतिनिधि और उपाध्यक्ष, के साथ-साथ इन नगर निकाय कार्यालयों के अधिकारी/कर्मी भी उपस्थित हुए।
इस कार्यशाला के दौरान नगर निकायों के लिए लेखापरीक्षा की व्यवस्था एवं लेखा पद्धति के सम्बन्ध में जानकारी दी गई तथा अभिलेखों के संधारण और संबंधित गलतियों के सुधारात्मक कार्रवाई पर जोर दिया गया। पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से, नगर निकायों के लिए ऑडिट की व्यवस्था, ऑडिट का उद्देश्य, क्रियान्वयन एवं लेखा अभिलेखों के संधारण एवं सबंधित गलतियों के निराकरण के लिए जानकारी साझा किया गया एवं चर्चा की गयी।

1
77 views