
पहली बार जिला पलवल में पंजाबी समाज को मिला पद मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन के पदभार ग्रहण समारोह का अनाज मंडी पलवल में हुआ आयोजन
🌹🙏🌹🥳🥳🥳
ब्यूरो संवाददाता :- परवीन कुकरेजा
999 10 11 999
बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई
पलवल, 24 नवम्बर। पलवल की अनाज मंडी में सोमवार 24 नवंबर को पलवल मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन के पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के दौरान पलवल मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन पंकज विरमानी तथा वाइस चेयरमैन मुकेश सिंगला ने विधिवत रूप से अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानून-विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, जबकि भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने चेयरमैन पंकज विरमानी और वाइस चेयरमैन मुकेश सिंगला को पदभार ग्रहण करने की बधाई दी।
समारोह के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गौरव गौतम ने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में गरीब किसान, मजदूर, पिछडा और मध्यम परिवार के उत्थान के लिए समर्पित है। सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चलाई हुई हैं, जिनका सीधा लाभ कृषकों को मिल रहा है। राज्य सरकार किसानों, आढ़तियों और व्यापारियों के हितों की रक्षा तथा उन्हें आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मार्केट कमेटी किसानों और उपभोक्ताओं के बीच एक महत्वपूर्ण सेतु का कार्य करती है और ऐसे में नवनियुक्त चेयरमैन पंकज विरमानी के नेतृत्व में पलवल मंडी में पारदर्शिता, सुविधा विस्तार और बेहतर व्यवस्थाओं को नए आयाम मिलेंगे। श्री गौतम ने कहा कि मंडियों को तकनीकी रूप से सुदृढ़ करने, बुनियादी ढांचे के विकास, साफ-सफाई, सुरक्षा एवं पारदर्शी खरीद प्रणाली के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि पलवल मंडी में व्यापारिक गतिविधियों को और सक्रिय व व्यवस्थित बनाने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पंकज विरमानी एक युवा, ऊर्जावान और सक्रिय कार्यकर्ता हैं, जिनके अनुभव और कुशल नेतृत्व से मार्केट कमेटी पलवल की कार्यप्रणाली में सकारात्मक सुधार देखने को मिलेगा।
नवनियुक्त चेयरमैन पंकज विरमानी ने विश्वास व्यक्त किया कि वे सभी व्यापारियों, किसानों और आढ़तियों के सहयोग से मंडी में पारदर्शिता, सुगमता और विकास को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि मंडी परिसर में सुविधाओं का विस्तार, जनहित को सर्वोपरि रखना और सभी हितधारकों के साथ समन्वय रखते हुए कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
इस अवसर पर भाजपा नेता हरेंद्रपाल राणा, वीरपाल दीक्षित, ब्राह्मïण सभा के अध्यक्ष अमन भाद्वाज, पार्षद भक्ति शर्मा, दिनेश सरपंच लाडिय़ाका, जितेंद्र सरपंच नागल ब्राह्मïण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, मार्केट कमेटी पलवल के कर्मचारी, व्यापारी वर्ग, मंडी एसोसिएशन के पदाधिकारी, किसान प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।