logo

सपनों को मिली रफ्तार—करौंधा में विधायक द्वारा बालिकाओं को भेंट की गई सैकड़ों साईकिलें.!

बलरामपुर से मोहम्मद खालिद की रिपोर्ट.!


बलरामपुर जिले के विकासखण्ड कुसमी के ग्राम करौंधा में आज निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। बालिकाओं के शैक्षणिक सशक्तिकरण की दिशा में आयोजित इस महत्वपूर्ण पहल में शामिल होकर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों बालिकाओं को निःशुल्क सायकल वितरित की गई। सायकल मिलने पर छात्राओं के चेहरों पर खुशी, उत्साह और आत्मविश्वास साफ दिखाई दे रहा था। इस पहल का उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्रों में अध्ययनरत छात्राओं को विद्यालय तक आने-जाने में सुविधा उपलब्ध कराना, उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और शिक्षा से निरंतर जुड़ाव सुनिश्चित करना है।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि “शिक्षा हर बच्चे का मूल अधिकार है, और बेटियों को शिक्षा के नए अवसर प्रदान करने हेतु सायकल वितरण जैसी योजनाएँ उन्हें उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करती हैं।”

कार्यक्रम में ग्रामीणों, अभिभावकों, विद्यालय स्टाफ एवं अनेक सामाजिक प्रतिनिधियों की सक्रिय उपस्थिति रही। सभी ने इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने वाला प्रेरणादायक कदम बताया।

269
6266 views