दुद्धी में तस्करों पर बड़ी कार्रवाई: 1.35 करोड़ की अवैध शराब जब्त
दुद्धी। पुलिस ने शनिवार को रेणुकूट–दुद्धी मार्ग पर कादल गांव के पास चेकिंग के दौरान ट्रक रोककर 680 पेटी (15120 बोतल) यानी 6085 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। ट्रक व शराब की कुल कीमत लगभग 1.35 करोड़ रुपये बताई गई है।
बिहार मद्य निषेध ब्यूरो की सूचना पर हुई कार्रवाई में पुलिस ने मौके से एक अंतर्राज्यीय तस्कर बभूता राम (राजस्थान) को गिरफ्तार किया, जबकि ट्रक मालिक संजय सिंह देवड़ा फरार है।
तलाशी में खुलासा हुआ कि शराब को भूसी व बुरादे के नीचे छिपाया गया था। चावल की फर्जी बिल्टी भी ट्रक में मिली। बरामद बोतलों पर बदले हुए बारकोड पाए गए। आरोपी पहले भी कई खेप बिहार पहुँचा चुका है।
दुद्धी पुलिस ने ट्रक, मोबाइल, नकदी व कूटरचित दस्तावेज कब्जे में लेकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।