logo

तहसीलदार ने समाधान शिविर में जन समस्यांओ को सुनकर संबंधित विभागों को त्वरित समाधान करने के निर्देश दीये।



हरियाणा, हांसी 24 नवम्बर, को संयुक्त कार्यालय परिसर में समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता तहसीलदार अनिल कुमार बिढान ने की। शिविर में नागरिकों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं, इनके समाधान के लिए तहसीलदार ने मौके पर ही संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

शिविर के दौरान खरखड़ा निवासी सहदेव सहित अन्य ग्रामीणों ने गली में हो रहे अवैध कब्जे को हटवाने की मांग रखी। इस पर तहसीलदार ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को मौका मुआयना कर उचित कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार सिंघवा राघो गांव की एक बस्ती से पानी निकासी को लेकर शिकायत प्रस्तुत की गई। ग्रामीणों ने बताया कि पानी भराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तहसीलदार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्या के समाधान हेतु एक अतिरिक्त मोटर तुरंत लगाई जाए, ताकि जल निकासी तेजी से हो सके।

समाधान शिविर में राशन कार्ड बनवाने,प्रॉपर्टी आईडी में एरिया दुरुस्त करवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने,परिवार पहचान पत्र में आय कम करवाने इत्यादि शिकायतें प्रस्तुत की गईं।

तहसीलदार अनिल कुमार बिढान ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रस्तुत प्रत्येक समस्या का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि ग्रामीणों को कठिनाइयों से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर का उद्देश्य लोगों की समस्याओं को नज़दीक से समझना और मौके पर ही उनका निपटारा करवाना है।

2
121 views