logo

सेवा में, माननीय मुख्यमंत्री महोदय, झारखंड सरकार, रांची। विषय: भारतीय बैंक, पाकुड़ में किसान लोन के नाम पर घूस माँगने एवं अनियमित व्यवहार की जाँच हेतु


सेवा में,
माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
झारखंड सरकार, रांची।
विषय: भारतीय बैंक, पाकुड़ में किसान लोन के नाम पर घूस माँगने एवं अनियमित व्यवहार की जाँच हेतु प्रार्थना-पत्र।

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं (आपका नाम), निवासी (गाँव/पोस्ट – जिल्ला पाकुड़, झारखंड), आपके समक्ष यह शिकायत दर्ज कराना चाहता/चाहती हूँ।

पाकुड़ स्थित Indian Bank में किसान लोन (Kisan Credit Card / किसान ऋण) हेतु ग्रामीण लोगों से बैंक मैनेजर के द्वारा अवैध रूप से घूस की माँग की जा रही है। किसान वर्ग के लोगों को समय पर लोन न देकर उनसे पैसों की मांग की जाती है।
बैंक में आने वाले लाभार्थियों के साथ अनुचित तथा अपमानजनक व्यवहार किया जा रहा है, जिससे आम जनता को काफी परेशानी हो रही है।

यह कृत्य पूरी तरह भ्रष्टाचार के समान है और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में बड़ी बाधा उत्पन्न करता है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त मामले की उच्चस्तरीय जाँच, संबंधित अधिकारियों द्वारा रिकवरी/कार्यवाही तथा दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की कृपा करें, ताकि गरीब किसानों को न्याय मिल सके।

साथ में आवश्यक दस्तावेज (यदि कोई हो) संलग्न हैं।

भवदीय,
Pakur Jharkhand Mukh muntri

7
111 views