जेपीईएच मेडिकल कॉलेज एवं हास्पिटल का प्रयास: बिहार में इलेक्ट्रो होमियोपैथी की मान्यता शीघ्र मिलने की आशा
सीवान। बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री श्री मंगल पाण्डेय के सीवान आगमन पर जिले के नव निर्वाचित भाजपा विधायकों सहित सांसद महोदया, भाजपा जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं शहर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भाजपा जिला कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर जेपीईएच मेडिकल कॉलेज एवं हास्पिटल के डायरेक्टर सह प्राचार्य डा. जी.एस. सत्संगी एवं रजिस्ट्रार डा. डी.के.सिन्हा ने माननीय मंत्री महोदय को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र देकर खुशी जाहिर की। अखिल भारतीय इलेक्ट्रो होमियोपैथी मान्यता संगठन के सक्रिय सदस्य डा. भानु प्रकाश नारायण , डा. धन्नजय कुमार, डा. रामानन्द यादव इत्यादि गणमान्य इलेक्ट्रो होमियोपैथिक चिकित्सकों की उपस्थिति में डा. सत्संगी एवं डा. सिन्हा द्वारा बिहार में इलेक्ट्रो होमियोपैथी की मान्यता हेतु ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी नव निर्वाचित विधायकों से भी इलेक्ट्रो होमियोपैथी प्रतिनिधि मंडल द्वारा बिहार में इलेक्ट्रो होमियोपैथी की मान्यता में सहयोग देने की अपील की गई। डा.सत्संगी ने अपने संबोधन में इलेक्ट्रो होमियोपैथी से सभी आगत अतिथियों को अवगत कराते हुएखुशी जाहिर की कि सीवान को स्वास्थ्य के प्रति नई दिशा मिलेगी।