logo

सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न, 13 जोडे बंदे परिणय सूत्र में ((योगेश पारीक भीलवाड़ा))

मेवाड ़ पारीक समाज का द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न, 13 जोड़ े बंध े परिणय सूत्र में।
राशमी मेवाड ़ पारीक समाज संस्थान द्वारा मातृकुंडिया में द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमे ं तुलसी- सालिग्राम जी सहित कुल 13 जोड़ो ं ने वैदिक मंत्रोच्चारण के मेवाड़ क्षेत्रीय पारीक समाज संस्थान मातृक डिया एवं मेवाडा बीच परिणय सूत्र मे ं बंधकर नया जीवन प्रारंभ किया। कार्यक्रम मेवाड़ पारीक समाज सामूहिक विवाह में कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर विशेष अतिथि के रूप मे ं उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में अति. जिला पुलिस अधीक्षक राजसमंद महेन्द्र पारीक, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में रामजीवन (बीकानेर), सुरेश जाट (मंडल अध्यक्ष), राकेश नुवाल, लालु राम और गोपाल सिंह राठौड़ (मातृकुंडिया) उपस्थित रहे। विधायक जीनगर ने सामूहिक विवाह सम्मेलन की सराहना करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज सदैव समाज सुधार एवं मार्गदर्शन का पथ प्रदर्शक रहा है। उन्होंन े इस आयोजन को प्रेरणादायक बताया इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष भैरूलाल पारीक (लसाडिया खुर्द), सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष सुरेश पारीक (आमेट), युवा अध्यक्ष राजेश पारीक (करणवास) सहित समाज के विभिन्न पदाधिकारी,

जिला अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या मे ं समाजजनो ं ने भाग लिया।

9:44 AM

23
4790 views