logo

सुबह 10.00 बजे की बड़ी खबरें........


➡अयोध्या-मुख्यमंत्री योगी आज अयोध्या दौरे पर, 3.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे सीएम योगी,25 नवंबर को पीएम मोदी आएंगे अयोध्या,पीएम के आगमन की व्यवस्थाओं का लेंगे जायजा,
रामलला, हनुमानगढ़ी में सीएम करेंगे दर्शन पूजन.

➡दिल्ली-आज 53वें सीजेआई की शपथ लेंगे जस्टिस सूर्यकांत, आज राष्ट्रपति भवन में जस्टिस सूर्यकांत शपथ लेंगे, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दिलाएंगी शपथ.


➡गोरखपुर- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आज गोरखपुर दौरा, 6 बजे के करीब पहुचेंगे सहारा स्टेट फन पार्क, पूर्व सांसद रमापति त्रिपाठी के कार्यक्रम में पहुंचेंगे, रमापति त्रिपाठी के सुपौत्री के विवाह में होंगे शामिल, पादरी बाजार स्थित ओपन स्काई रिसॉर्ट जाएंगे, नागेंद्र नाथ की भतीजी के विवाह में भी होंगे शामिल.


➡फिरोज़ाबाद-युव​क ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, फिरोज़ाबाद थाना रामगढ़ क्षेत्र का मामला.


➡गोरखपुर-डिप्टी सीएम केशव मौर्य का आज गोरखपुर दौरा, 3 बजे रमेश सिंह के आवास पहुंचेंगे केशव मौर्य, दिवंगत पिता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, पूर्व सांसद रमापति त्रिपाठी के आवास भी जाएंगे,
आवास पर निजी कार्यक्रम में होंगे सम्मिलित, पादरी बाजार स्थित ओपन स्काई रिसॉर्ट भी जाएंगे, नागेंद्र नाथ की भतीजी के विवाह समारोह में होंगे शामिल, विभागीय अधिकारियों संग समीक्षा बैठक भी करेंगे.


➡कानपुर-कानपुर कमिश्नरेट का मानवीय चेहरा आया सामने, डीसीपी ट्रैफिक ने बचाई राहगीर की जान, डंपर की टक्कर से युवक सड़क पर गंभीर घायल, डीसीपी ने वाहन से घायल को पहुंचाया अस्पताल,
हमीरपुर-सागर हाईवे पर हुआ हादसा.


➡कुशीनगर- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज जिले में, भगवान बुद्ध मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे , दिवंगत भदंत ज्ञानेश्वर को देंगे श्रद्धांजलि, BJP पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं संग करेंगे बैठक,
कुशीनगर के प्रभारी मंत्री दिनेश सिंह भी रहेंगे मौजूद, निर्माणधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे, विभागीय विकास कार्य की समीक्षा करेंगे डिप्टी सीएम, सुबह 11.20 बजे कुशीनगर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे,
दोपहर 2.10 बजे गोरखपुर रवाना होंगे डिप्टी सीएम.


➡एटा- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मृतका डिंपल का घर में लटका मिला शव- पुलिस, ससुरालीजन महिला को मृत अवस्था में छोड़ कर फरार, थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के छितौनी का मामला.


➡ चित्रकूट- बाइक और बोलेरो में हुई भिड़ंत, बाइक सवार हुए घायल, लोगों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल, बाइक सवार एक की हालत गंभीर, कर्वी कोतवाली अंतर्गत अमापुर बेड़ी पुलिया का मामला.


➡मेरठ-बच्चों के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, घर के बाहर खेलने के दौरान बच्चों में हुई मारपीट, एक पक्ष ने बच्चों की पिटाई का किया था विरोध, एक पक्ष पर फायरिंग और पथराव का भी आरोप,
दूसरा पक्ष हमला कर भागता हुआ CCTVमें कैद, लोहियानगर क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी गली नंबर 13 की घटना.


➡बहराइच- बाइक सवार श्रमिकों पर मधुमक्खियों का हमला, मधुमक्खियों के हमले से अनियंत्रित हुई बाइक, अनियंत्रित होकर बाइक पिकअप से टकराई, बाइक सवार तीनों श्रमिक गंभीर रूप से घायल,
दरगाह इलाके के बरई गांव के पास हुआ हादसा.


➡झांसी- काशीराम कॉलोनी से बंदर को पकड़ा , कॉलोनी के लोग काफी समय से दहशत में थे, वन विभाग ने बंदर को सुरक्षित जंगल में छोड़ा, सीपरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा मामला.


➡हापुड़- स्कूल में टीचरों का कारनामा, स्कूल में बच्चों से कराई जा रही मजदूरी, छात्रों को अध्यापक ने मजदूर बनाया, पढ़ाई की जगह खड़ंजा लगवा रहे टीचर, छात्रों का मजदूरी करते वीडियो वायरल,
नगर कोतवाली के चमरी का मामला.

➡रायबरेली- वन विभाग का लापरवाही भरा मामला सामने आया, मृत व्यक्ति के नाम पर जारी हुआ परमिट, परमिट का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल, उदय भान सिंह के नाम जारी हुआ परमिट,
जिनकी मौत एक साल पहले हो चुकी, वन विभाग को गुमराह कर किया फर्जी आवेदन, अधिकारियों ने बिना जांच किए परमिट किया जारी, वन रेंजर ने कहा फर्जी आवेदन हुआ तो दर्ज होगी FIR,
लालगंज वन रेंज के ककराही मजरे चिलौला का मामला.

5
111 views