logo

सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें 24- नवम्बर - सोमवार


*1* PM मोदी बोले- आतंकवाद में AI का इस्तेमाल प्रतिबंधित हो, G20 समिट में कहा- टेक्नोलॉजी फाइनेंस-सेंट्रिक नहीं, ह्यूमन-सेंट्रिक होनी चाहिए

*2* 'बॉर्डर्स बदल सकते हैं... कौन जानता है कल फिर सिंध भारत में वापस आ जाए', बोले राजनाथ सिंह

*3* जस्टिस सूर्यकांत आज 53वें CJI पद की शपथ लेंगे, समारोह में 7 देशों के मुख्य न्यायाधीश शामिल होंगे; 14 महीने का होगा कार्यकाल

*4* आज मिलेगा दुश्मन पनडुब्बियों का मौन शिकारी, नौसेना में शामिल होगा स्वदेशी युद्धपोत 'माहे'

*5* ‘एसआईआर सुधार नहीं, थोपा गया ज़ुल्म है…’, राहुल गांधी का बीजेपी और चुनाव आयोग पर बड़ा हमला

*6* नोटबंदी और लॉकडाउन की तरह ही एसआईआर जल्दबाजी में लागू किया गया', बीएलओ की मौतों पर कांग्रेस का हमला

*7* पिछले 6 राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जितनी सीटें मिलीं, उससे ज्यादा BJP ने अकेले बिहार में जीत लीं

*8* पश्चिम बंगाल में एसआईआर के दौरान बूथ स्तर के अधिकारियों की मौत को लेकर विवाद बढ़ गया है। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि तुरंत प्रतिक्रिया देने से बचना चाहिए और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से किए गए दावे की गहन जांच होनी चाहिए।

*9* पश्चिम बंगाल के कई जिलों में अचानक स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति में कमी आ गई है। आलम यह है कि एसआईआर के डर से बांग्लादेशी प्रवासियों में भगदड़ मच गई।  दो हफ्तों में करीब 26,000 लोग गायब हो चुके हैं

*10* कर्नाटक में सियासी हलचल हर दिन नए करवट ले रही है। कभी सिद्धारमैया अपना दावा दोहराते हैं तो कभी डीके शिवकुमार हाईकमान पर फैसले का जिम्मा डालते हैं। लेकिन इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्य में सत्ता परिवर्तन पर कहा है कि फैसला जो भी होगा, हाईकमान ही तय करेगा

*11* 'मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं...' क्या CM पद से इस्तीफा देंगे सिद्धारमैया? खरगे के बयान ने मचाई सियासी हलचल

*12* 'वोट नहीं तो फंड नहीं' वाले बयान का बचाव करते हुए भड़के अजित पवार, बोले- चुनाव के समय कही जाती है ऐसी बात

*13* उत्तर भारत में बढ़ी सर्दी...कश्मीर में पारा माइनस में, पंजाब-हरियाणा में शीतलहर; दिल्ली में भी ठंडक

*14* केएल राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में कप्तानी करेंगे, इंजर्ड श्रेयस और शुभमन बाहर; कोहली-रोहित 9 महीने बाद घर में इंटरनेशनल मैच खेलेंगे

*15* भारत ने जीता पहला ब्लाइंड विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप, नेपाल को 7 विकेट से फाइनल हराया; टूर्नामेंट में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को भी हराया

*16* स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी टली, स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने के बाद फैसला, क्रिकेटर के मैनेजर ने कन्फर्म किया

*17* लेबनान हमले में इजरायल को बड़ी सफलता, हिज्बुल्लाह के चीफ ऑफ स्टाफ को मार गिराया

1
0 views