logo

पठानकोट में बड़े पैमाने पर अवैध खनन का भंडाफोड़, माफिया मशीनरी छोड़कर फरार — अश्वनी शर्मा ने उठाई कड़ी कार्रवाई की मांग

पठानकोट हलके के गाँव कैथलोर, गोल, गज्जू जगीर, गज्जू खालसा और राकवाल में लंबे समय से धड़ल्ले से चल रहे अवैध खनन पर आज बड़ी और महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई। स्थानीय निवासियों की लगातार मिल रही शिकायतों और क्षेत्र में हो रहे पर्यावरणीय नुकसान को देखते हुए खनन स्थलों पर अचानक छापेमारी की गई। जैसे ही टीम खनन स्थलों पर पहुँची, वहां मौजूद खनन माफिया घबराकर अपनी भारी मशीने, ट्रक और उपकरण वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया।

मौके पर छोड़ी गई जेसीबी, ट्रॉली और अन्य मशीनरी से यह साफ हुआ कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन बड़े स्तर पर चल रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि देर रात तक आवाज़ें आती थीं और खड्डों का आकार दिन–प्रतिदिन बढ़ता जा रहा था, जिससे ज़मीन की उर्वरता के साथ-साथ भूजल स्तर पर भी गंभीर खतरा पैदा हो रहा था। धूल व प्रदूषण के कारण कई लोग स्वास्थ्य समस्याओं से भी जूझ रहे थे।

पठानकोट के विधायक और भाजपा पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि यह पूरी घटना इस बात की पुष्टि करती है कि आम आदमी पार्टी सरकार की शह के बिना खनन माफिया इतने बड़े स्तर पर सक्रिय नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि पंजाब की उपजाऊ धरती को लगातार खोखला किया जा रहा है और सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही।

अश्वनी शर्मा ने मांग की है कि अवैध खनन में शामिल सभी लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, उनकी मशीनरी ज़ब्त की जाए और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा पंजाब के हितों, पर्यावरण और आम जनता की सुरक्षा के लिए इस लड़ाई को मजबूती से जारी रखेगी।

लेख: ऋषभ पराशर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, AIMA मीडिया युवा प्रकोष्ठ

0
78 views