
*सरपंच दीनानाथ जाटवर ने किया मितानिनों के सह सम्मान के साथ मितानिन दिवस मनाया गया।
ग्राम पंचायत मधाईभाठा में सरपंच श्री दीनानाथ जाटवर सचिव श्री फ़िलेश जांगड़े जी,श्री राजेंद्र कुमार घृतलहरे जी पूर्व सचिव,एवं बिहारीलाल साहू जी पंच,मनोज कुमार साहू पंच,शोभित कुमार साहू जी पंच, आलेख राम साहू जी पंच प्रतिनिधि, सावित्री दारीकांत रत्नेश जी पंच,कीर्तन लाल साहू जी अध्यक्ष साहू समाज, उज्जैन रात्रे जी, दिलकुमार अजय जी, दुजेराम साहू जी, शिवनारायण साहू जी, नंदकिशोर साहू जी,अजय कुमार साहू जी,खगे साहू जी, तुकाराम साहू जी,राजेंद्र साहू जी,राकेश साहू जी,चंदसाहु जी,बाबूलाल साहू जी,सभी ग्राम प्रमुखों के द्वारा पूरे सहसम्मान से सभी मितानिनों के साड़ी एवं श्रीफल के सम्मानित किया गया एवं उनके कार्यकालों को सराहना किया स्वास्थ्य कार्यों में विशेष योगदान के सभी ग्राम के मितानिनों को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं, हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।कार्यक्रम में उपस्थित रहे श्रीमती सविता कुर्रे जी ब्लॉक समन्वयक बिलाईगढ़,श्रीमती रूपा साहू जी पंचायत समन्वयक बिलाईगढ़,श्रीमती फूलबाई साहू जी मितानिन प्रशिक्षिका, मितानिन ग्राम पंचायत मधाईभाठा श्रीमती देशन बाई साहू जी,लोभानबाई साहू जी,मथुरा बाई साहू जी, अनुपमा जाटवर जी सभी उपस्थित रहे,,