
दिनदहाड़े बीच बाजार ओवरलोड ट्रैक्टरों का आतंक, ईट व्यापारी की मनमानी पर प्रशासन खामोश!
दिनदहाड़े बीच बाजार ओवरलोड ट्रैक्टरों का आतंक, ईट व्यापारी की मनमानी पर प्रशासन खामोश!
देवरी (सागर)। देवरी नगर के बीच बाजार में इन दिनों ईंट कारोबारियों द्वारा ओवरलोड ट्रैक्टरों को बेझिझक खड़ा किए जाने से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाजार क्षेत्र में दिनदहाड़े खड़े इन भारी वाहनों के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती रहती है, वहीं स्थानीय लोगों में दुर्घटना की आशंका को लेकर गंभीर नाराज़गी भी देखने को मिल रही है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि ओवरलोड ट्रैक्टरों की चपेट में आने का खतरा हमेशा बना रहता है, बावजूद इसके प्रशासन व RTO की कार्रवाई नदारद है। लोगों का आरोप है कि RTO की “आंखों पर पट्टी बंधी हुई है” और मानो प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा हो।
यातायात अव्यवस्था और नियमों की लगातार धज्जियां उड़ाए जाने के बावजूद जिम्मेदार विभाग अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया है। नागरिकों ने प्रशासन से तत्काल सख्त कार्रवाई कर बाजार क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों की आवाजाही व पार्किंग पर रोक लगाने की मांग की है।
देवरी में बढ़ती लापरवाही अब एक गंभीर समस्या बनती जा रही है, जिसे रोकने के लिए प्रशासन की त्वरित कार्यवाही आवश्यक है।