logo

अलवर सांसद खेल उत्सव 2025-26 बॉक्सिंग मे खैरथल के वंश राजपालानी ने जीता गोल्ड मेडल ।

अलवर इंद्रा गांधी स्टेडियम मे हुए अलवर सांसद खेल उत्सव मे आयोजित हुए बॉक्सिंग मे अपने वर्ग 80+ कि ग्रा मे खैरथल के वंश राजपालानी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल जीता,
वंश राजपालानी को सम्माननीय अलवर सांसद वन एवं जलवायु परिवर्तन केंद्रीय मंत्री जी श्री भूपेंद्र यादव जी दुवारा प्रमणपत्र, गोल्ड मैडल व पारितोषिक का चेक देकर खिलाडी को सम्मानित किया ।
खैरथल पहुंचने पर गोल्डमेडलिस्ट वंश राजपालानी का स्वागत मला पहनाकर सम्माननीय राष्ट्रीय परिषद् सदस्य पूर्व विधायक श्री रामहेत सिंह यादव जी व बी जे पी खैरथल मंडल दुवारा ईस्ट देव झूलेलाल मंदिर मे किया गया व सेठ गोपालदास सीनियर सेकेण्डरी स्कूल दुवारा भी वंस का स्वागत किया गया, संत कँवराम धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्छ व खैरथल वार्ड 16 के पार्षद श्री विनोद वलेचा जी ने भी मला पहनाकर स्वागत किया एवं ईस्ट देव बालाजी मंदिर खैरथल मे पूर्व अध्यक्छ श्याम सैनी जी दुवारा मला पहनाकर व मूमेंटो भेट कर स्वागत किया |
बॉक्सिंग विनर रहे व मेडल प्राप्त करने वाले अपने अपने वर्गों मे
वंश राजपालानी (खैरथल) गोल्ड मैडल,
अंकित जाटव (सिवाना) सिल्वर मैडल,
अब्बास खान (नगलाडूंगर) बरोंजे मैडल,
करन चंदवानी (खैरथल) बरोंजे मैडल
इन खिलाड़ियों का स्वागत कोच विशाल दुवारा किया गया, खैरथल जिम संचालक कोच तरुण दुवारा भी खिलाड़ियों का सम्मान स्वागत किया गया ।

8
1846 views