logo

जिलाधिकारी का आकस्मिक निरीक्षण, SIR कार्यों में सुस्ती पर कड़ी नाराज़गी.... SIR के कार्य को तेजी से करने का सख्त आदेश

कुशीनगर।
जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने आज तमकुहीराज तहसील सभागार, हाटा तहसील सभागार और ग्राम मुझहना स्थित प्राथमिक विद्यालय बूथ पर अचानक पहुंचकर SIR (विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण) कार्यों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान धीमी प्रगति सामने आने पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी—
ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, बीएलओ तत्काल गति बढ़ाएं।

मुझहना बूथ: 1369 मतदाताओं के मुकाबले सिर्फ 139 ऑनलाइन प्रविष्टियाँ, डीएम नाराज़
प्राथमिक विद्यालय मुझहना में कुल
— 1369 मतदाता
— 500 फॉर्म वितरित
— मात्र 139 ऑनलाइन प्रविष्टियाँ
मिलने पर जिलाधिकारी ने सीधे बीएलओ को फटकार लगाई और तत्काल प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया।
हाटा तहसील: फॉर्म मिलते ही उसी दिन ऑनलाइन एंट्री का आदेश
हाटा तहसील सभागार में जिलाधिकारी ने उपस्थित बीएलओ/ऑपरेटरों से एक-एक कर स्थिति जानी और आदेश दिया—
जिस दिन फॉर्म मिले, उसी दिन ऑनलाइन प्रविष्टि पूरी करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं।
तमकुहीराज तहसील: धीमी गति पर असंतोष, ADMs व SDMs को दिए सख्त निर्देश
तमकुहीराज सभागार में जिलाधिकारी ने फॉर्म वितरण व ऑनलाइन एंट्री की समीक्षा की और निर्देश दिया कि
“हर बूथ पर कार्य की गति दोगुनी की जाए।”
धीमी प्रगति पर उन्होंने अपर जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी को तुरंत प्रभाव से सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए।
25 नवंबर की डेडलाइन कड़ी — किसी भी हाल में पूर्ण हो SIR कार्य
जिलाधिकारी ने कहा कि
✔ फॉर्म वितरण
✔ फॉर्म जमा
✔ ऑनलाइन प्रविष्टियाँ
सभी कार्य 25 नवंबर तक हर हाल में पूर्ण किए जाएं।
जिलाधिकारी की जनता से अपील
SIR फॉर्म भरकर 25 नवंबर तक बीएलओ को अवश्य जमा करें। आपकी सहभागिता मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के लिए बेहद जरूरी है।

0
625 views