logo

राहुल गांधी एकता संगठन ऑल इंडिया, पंजाब बधाई हो रजनीश कुमार जेफ

युवा पत्रकारिता क्षेत्र में बड़ी नियुक्ति, रजनीश कुमार जेफ को मिला राष्ट्रीय पद,

नई दिल्ली। राहुल गांधी एकता संगठन ऑल इंडिया, पंजाब

के राष्ट्रीय चेयरमेन × वर्किंग प्रेसिडेंट जुगल किशोर ने बताया कि आज हम आपको एक महत्वपूर्ण राजनीतिक, सामाजिक संगठन से जुड़ी एक अहम नियुक्ति के बारे में बता रहे हैं, जो मीडिया व प्रेस से जुड़ी गतिविधियों को राष्ट्र स्तर पर प्रभावित करेगी, इस संस्था के
राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अरशद
और
राष्ट्रीय वाइस प्रेसिडेंट सुनील कुमार खन्ना,
परवीन जैन राष्ट्रीय वाइस प्रेसिडेंट की و
अनुशंसा से राजस्थान प्रदेश के

रजनीश कुमार जेफ को YOUTH NATIONAL MEDIA PRESS CONFERENCE पद की जिम्मेदारी दिनांक 20 नवंबर 2025 की तारीख को जारी किए गए, आधिकारिक अपॉइंटमेंट लेटर के अनुसार,

रजनीश कुमार जेफ को संगठन द्वारा YOUTH NATIONAL

MEDIA PRESS CONFERENCE के दायित्व से नवाजा गया है, क्योंकि समाज के प्रति उनकी निष्ठा, मानवता के प्रति सम्मान, संगठनात्मक क्षमता, अन्याय के खिलाफ, उनकी आवाज और मूल अधिकारों की रक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, को देखते हुए यह महत्वपूर्ण राष्ट्रीय ज़िम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, आपके सा
AIMA MEDIA
REPORTER
SUNEEL KUMAR KHANNA (M) 8847012729

1
6044 views