logo

मुमुक्षु आकांक्षा का दाता में बहुमान कर जुलूस निकला: नानेश नगर समता भवन में किया बहुमान



कपासन क्षेत्र के नानेश नगर दाता में गांव के श्री साधु मार्गी जैन श्रावक संघ ने मुमुक्षु आकांक्षा का शाल ओढ़ाकर स्वागत एवम् बहुमान किया। भूपालसागर निवासी आकांक्षा 8 दिसंबर को गंगा शहर बीकानेर में आचार्य भगवान 1008 श्री रामलाल जी म.सा. के मुखारविंद से दीक्षा ग्रहण करेंगी।
मुमुक्षु बहिन का बस स्टैंड पर पहुंचने पर ढोल बजा कर अगवानी की गई। वहां से ढोल-नगाड़ों और जयकारों के साथ जुलूस निकाला गया, जो गांव के मुख्य मार्गों से होता हुआ नानेश नगर दाता के समता भवन पहुंचा। समता भवन में श्री संघ दांता और श्री संघ करूंकडा की ओर से मुमुक्षु आकांक्षा एवम परिवार का शाल ओढ़ाकर बहुमान कर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने संयम जीवन का महत्व बताया।
मुमुक्षु आकांक्षा ने श्रावक-श्राविकाओं से संयम पथ पर अग्रसर होने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में शांतिलाल पोखरना, पारसमल पोखरना, राजमल और मुकेश कुमार ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर समता युवा संघ दांता एवम करूंकड़ के सभी युवा साथी, वरिष्ठ श्रावकगण, महिला मंडल तथा बालिका मण्डल के सदस्यों ने भी एकल या सामूहिक रूप से अपनी अपनी अभिव्यक्ति दी।
चारवी बहन की अभिव्यक्ति को सबने सराहा ।

23
838 views