अचलपुर जेल रोड रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या पर उतरे कांग्रेसी
#pratapgarhnews
अचलपुर जेल रोड रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या पर उतरे कांग्रेसी
अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी ने चलाया हस्ताक्षर अभियान,
जिलाध्यक्ष दानिश माबूद के नेतृत्व में चला अभियान,
जेल रोड क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज या अंडरपास बनाने की उठी मांग,रेलों के आवागमन वा शंटिंग से फाटक बंद पर लगता है घंटो भीषण जाम,
इससे पहले भी दानिश कर चुके हैं इसके निस्तारण का प्रयास
रोज एम्बुलेंस,स्कूली वाहन, से लेकर फायर बिग्रेड, और जेल आने जाने वाली जिले भर की पुलिस के साथ साथ शहर की बड़ी आबाद होती है परेशान
आम जनमानस को होती है बेहद दुश्वारी,
मांगे पूरी न होने पर कांग्रेसी उग्र आंदोलन करने का दिया अल्टीमेटम,