logo

एम एस पी पब्लिक स्कूल में ‘आनंद मेला’ का सफल आयोजन

रायगढ़,22/11/2025, शनिवार को एम एस पी पब्लिक स्कूल, जुनाडीह, जामगाँव, रायगढ़ (छ. ग.) में हर्षोल्लास एवं उत्साह से भरपूर ‘आनंद मेला’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, सौहार्द, टीम वर्क तथा उद्यमिता की भावना का विकास करना था। मेले में विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षक – शिक्षिकाओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य श्री सतीश चंद्र चौधरी, एम एस पी स्टील एंड पावर लिमिटेड से श्री क्लाउड मैथ्यू, श्री संगेश झा के द्वारा प्रस्तुत भाषण से हुआ। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उन्हें व्यवहारिक सीख प्रदान करते हैं।

एम एस पी स्टील एंड पावर लिमिटेड की ओर से मेले में पधारे श्री राजीव रंजन एवं श्री जे पी सिंह द्वारा भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया।

मेले में कक्षा चौथी से लेकर कक्षा नौवीं तक के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न आकर्षक स्टॉल लगाए गए, जिनमें खाद्य एवं पेय पदार्थों के स्टॉल खेल व मनोरंजक गतिविधियाँ विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। विद्यार्थियों ने अपने द्वारा तैयार विभिन्न व्यंजनों और प्रस्तुतियों से आगंतुकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में अभिभावकों की उपस्थिति ने छात्रों का उत्साह और बढ़ा दिया। सभी ने विविध व्यंजनों और खेलों का भरपूर आनंद उठाया। विद्यालय परिसर पूरे दिन उल्लास, संगीत और रंगों से सराबोर रहा।

कक्षा दसवीं के छात्र – छात्राओं द्वारा मेले में घूम – घूमकर आगंतुकों से मेले पर अपने विचार प्रस्तुत करने को कहा गया, जिसमें अभिभावकों ने बढ़ – चढ़कर अपने विचार प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन एवं अभिभावकों द्वारा शिक्षक – शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की गई और भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक कार्यक्रमों के आयोजन की बात कही।
सेवानिवृत्त प्राचार्य महोदय श्री शिशुपाल मिश्रा द्वारा आनंद मेला आयोजन की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गई।

‘आनंद मेला’ छात्रों के लिए सीख और मनोरंजन का एक सफल मेल रहा। विद्यालय के प्राचार्य महोदय श्री सतीश चंद्र चौधरी ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षक – शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया।

29
816 views