logo

मानव कौशल विकास एसोसिएशन संस्था रायगढ़ छ ग़ जिला कार्यालय में सुपरवाइजर कार्यकर्ता का परिचय कार्यक्रम

ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगारी को कम करने हेतु भारत सरकार द्वारा पंजीकृत संस्था मानव कौशल विकास एसोसिएशन की ग्रामीण दैनिक उपयोगी उत्पाद रोजगार योजना के तहत संस्था से जुड़े हुए पदाधिकारियों का परिचय कार्यक्रम आज दिनांक 23.11.2025 दिन रविवार को दोपहर 12:00 बजे जिला कार्यालय गुरुजी कॉम्प्लेक्स कोसमंदा में रखा गया था। जिसमे सबका आपसी परिचय के साथ साथ नए कार्यकर्ता और सदस्य जोड़ने के लिए मोबाइल ऐप के बारे में जिला प्रभारी रायगढ़ चित्रसेन चौहान द्वारा जानकारी प्रदान किया गया। इस अवसर पर गुडु सुपरवाइजर सीता गुप्ता, गोर्रा सुपरवाइजर किरण चौहान, औरदा सुपरवाइजर कोमल चौहान और कोसमंदा सुपरवाइजर मोगरा सारथी तथा कार्यकर्ता में ग्राम त्रिभोना की पिंकी यादव, पड़ीगांव की राधिका साव और सजनी पाइक, गुडु की प्रीति सारथी, कोसमंदा की संतोषी सारथी, आडमुड़ा की बसंती पटेल, लोहाखान की सुशीला नायक, कठानी की कमला गुप्ता, तुरंगा की अनुसुइया भोय , मोहलोई की मंजू बंजारा आदि उपस्थित रहे। अंत में जिला प्रभारी द्वारा बधाई देते हुए ग्रामीणों का समृद्धि कार्ड बनाने का कार्य शुरू करने हेतु कहा गया।

32
1310 views