logo

अनुसूचित क्षेत्र आरक्षण मोर्चा की विशाल आम सभा कुशलगढ़ में

#कुशलगढ़ ! अनुसूचित क्षेत्र आरक्षण मोर्चा के बैनर तले दिनांक 24/11/2025 सोमवार को चंद्रशेखर आजाद स्टेडियम कुशलगढ़ में विधानसभा स्तरीय विशाल आमसभा और रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें तृतीय श्रेणी भर्ती REET एवं विभिन्न सरकारी भर्तियों में पद बढ़ाने, बाध्यता हटाने और किसानों के मुआवजे को लेकर आमसभा व ज्ञापन रैली का आयोजन किया जा रहा है। आप सभी बेरोजगार साथी, किसान भाई-बहन, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं युवा साथी अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आह्वान किया!!
========================

7
1851 views