जिले में एसआईआर फॉर्म भरवाने का जिम्मा संभाला युवाओं ने, जिशान ने पेच की बावड़ी में मतदाताओं को किया जागरूक
बूंदी, राजस्थान
भारत निर्वाचन आयोग के तत्वधान में राजस्थान राज्य में चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत बूंदी जिले में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में रविवार को इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी के निर्देशन में युवा स्वयंसेवक के रूप में भावी शिक्षक जिशान अंसारी ने पेच की बावड़ी में संभाला एसआईआर फॉर्म भरवाने का मोर्चा, बीएलओ रामराज मीणा, सहायक बीएलओ अहमद यार खान, सहायक स्टाफ स्वाति चौधरी, सुपरवाइजर रंजीत मीना, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मनीषा दरोगा, शीला टेलर व गिरिजा शर्मा के सानिध्य में चलाया अभियान, वहीं दूसरी ओर पोलियो टीकाकरण के साथ एएनएम रेशमा परवीन ने भी अभियान के प्रति आमजन को जागरूक किया।