हिडमा के खात्मे के साथ ही बीजापुर के अत्यंत दुर्गम ग्राम गमपुर पहुंची जनपद पंचायत की टीमबीजापुर: दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर की सीमाओं के बीच बसे अत
बीजापुर: दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर की सीमाओं के बीच बसे अत्यंत दुर्गम ग्राम गमपुर में पहली बार प्रशासन के अधिकारी पहुंचे. जंगलों, नदी-नालों और खतरनाक पहाड़ी रास्तों को पार करते हुए जनपद पंचायत बीजापुर के सीईओ पीआर साहू के नेतृत्व में जनपद टीम गांव पहुंची.
गमपुर गांव ऐसे पहुंची प्रशासन की टीम: टीम पहले बीजापुर से दंतेवाड़ा बचेली होते हुए किरंदुल पहुंची. इसके बाद 24 किलोमीटर मोटरसाइकिल यात्रा, मलगेर नदी पार, 3 किलोमीटर कठिन पैदल चढ़ाई और छह छोटे-छोटे नालों को पार करके टीम ग्राम गमपुर पहुंची. पूरा रास्ता जोखिमपूर्ण था लेकिन अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीणों तक शासन की सेवाएं पहुंचाना ही इस यात्रा की सबसे बड़ी प्रेरणा रही.