logo

कलेही माता मंदिर मगरोंन में चल रही सप्त दिवसीय श्रीमद भागवत साथ में हो रहे धार्मिक अनुष्ठान

मगरोन _ मां कलेही मैया मगरोंन प्रांगण में चल रही श्री मदभागवत कथा के पंचम दिवस में भगवान श्री कृष्ण और रुक्मणि साथ में रामललाला सरकार और मां जानकी विवाह का चरित्र चित्रण हुआ कथा व्यास पंडित श्री श्याम सुंदर शुक्ला जी महराज ने भगवान के विवाह की सुंदर कथा का बड़े ही रसमय वाणी से चित्रण किया विवाह गीतों की धुन पर ग्राम से पधारे माता बहिनों बच्चो ने नाच नाच कर भगवान के विवाह का आनंद लिया तरह के पकवानों से भगवान को भोग अर्पण किए गए मा जानकी और रुक्मणि मैया के पैर पखारने की रश्म अदा की गई मुख्य यजमान परिवार में पंडित कमलेश दुबे की मां जी एवं परिवार से ही मदन मोहन दुबे जी और राकेश कुमार दुबे जी मां जी ने सबसे पहले भगवान की युगल जोड़ी के पैर पखारे बारात कलेही माता मंदिर से आरम्भ होकर श्री जानकी रमण मंदिर बड़ी शाला परिसर मगरोंन पहुंची जहां भगवान की पूजा आरती के पश्चात ढोल नगाड़ों की धुन पर भव्य रूप में बारात का टीका हुआ बधू पक्ष से पंडित श्री रामशरण सोनकिया जी और वर पक्ष से शाला के पुजारियों से समधी भेट की रश्म हुई तरह के पकवानों से बारात के भोजन हुए तरह तरह के मंगल गीतों की धुन पर भक्ती रस में डूबे बाराती बर पक्ष और बधू पक्ष की माता बहिनों ने अर्ध रात्रि तक भगवान के मंगलाचरण के विवाह गीत गाए कथा व्यास जी महराज ने भी भक्तों को सुंदर विवाह चित्रण सुना कर मंत्र मुग्ध कर दिया सभी बेबाहिक रीति रिवाज से मा जानकी मा रुक्मणि मैया का विवाह संपन्न हुआ कथा दिनांक 27नम्बर तक चलेगी जिसमें दुबे परिवार के पंडित कमलेश दुबे मदन दुबे मुख्य कार्यक्रम संचालक है जो समस्त दुबे परिवार को साथ में लेकर ये भव्य अनुष्ठान करा रहे है जिसमें ग्राम में धर्म कि गंगा बह रही है और भक्तों का जनसैलाब उमड़ रहा है
मगरोंन _ पंडित सतीष तिवारी (रिपोर्ट)📅

17
1055 views