logo

हेडलाइन: खेत जुताई के दौरान रोटावेटर की चपेट में आए 14 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम

हेडलाइन:
खेत जुताई के दौ

समाचार:
निचलौल/ठूठीबारी। कोतवाली थाना क्षेत्र के नौनिया उर्फ नेटूअहिया गाँव में शनिवार दोपहर खेत की जुताई के दौरान एक दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई। खेत में चल रही जुताई के दौरान ट्रैक्टर पर बैठे बालक का संतुलन बिगड़ गया और वह अचानक नीचे गिर पड़ा, जिससे वह सीधे रोटावेटर की चपेट में आ गया। हादसा इतना गंभीर था कि बालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, नौनिया गाँव निवासी अमरीश उर्फ मुनीब का 14 वर्षीय पुत्र गिरजेश खेत की जुताई कराने गया था। ट्रैक्टर के तेज झटके से गिरते ही वह रोटावेटर में फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक गिरजेश सरदार बल्लभ भाई पटेल विद्यालय में कक्षा 6 का छात्र था। घर में उसकी एक बड़ी बहन प्रीति प्रजापति (16) है। वह परिवार का इकलौता बेटा था, जिसके निधन से घर में मातम छा गया है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्र पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। (रिपोर्टर प्रदीप सिंह महराजगंज )

12
986 views