logo

सपा प्रवक्ता सुधीर चौहान बोले: 2027 में बनेगा अखिलेश यादव का स्वर्णिम युग, पलवाड़ा सलारपुर रोड ऑफिस का भव्य उद्घाटन

गढ़मुक्तेश्वर शनिवार को पलवाड़ा सलारपुर रोड स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय का भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर चौहान ने सैकड़ों क्षेत्रवासियों की मौजूदगी में फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान रंगारंग रागनी प्रस्तुति से लोगों में उत्साह की लहर दौड़ गई, वहीं गरीब महिलाओं को कंबल वितरित कर सामाजिक सरोकार भी निभाया गया।शुभारंभ के बाद सुधीर चौहान ने पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा- “नेताजी का पूरा जीवन सामाजिक न्याय, समानता और सभी वर्गों के कल्याण को समर्पित रहा है। समाजवादी पार्टी इसी विचारधारा को आगे बढ़ा रही है।”पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुधीर चौहान ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज प्रदेश की जनता महंगाई, बेरोजगारी और असमानता से बेहद परेशान है। अब सपा ही राज्य का भविष्य बदल सकती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएँ, ताकि अखिलेश यादव को फिर मुख्यमंत्री बनाया जा सके।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह और भविष्योन्मुखी उम्मीदें देखी गईं

9
354 views