logo

देहरादून ब्रेकिंग न्यूज़ : आराघर चौराहे पर दिल दहला देने वाला हादसा!

देहरादून के व्यस्त आराघर क्षेत्र में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें स्वीगी डिलीवरी ब्वॉय की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, विज्ञापन बैनर लगाने वाली एक कंपनी की लंबी सीढ़ी डिवाइडर से बाहर तक निकली हुई थी, जिसे देख पाना ट्रैफिक के बीच मुश्किल था। उसी सीढ़ी से टकराकर स्कूटी सवार रजत ढींगरा (निवासी: लक्ष्मण चौक) अपना संतुलन खो बैठा और पास से गुजर रहे एक ट्रक के नीचे आ गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कंपनी द्वारा लगाई गई सीढ़ी बिना किसी सुरक्षा इंतज़ाम के बाहर की ओर झुकी हुई थी, जो इस हादसे की बड़ी वजह मानी जा रही है। टक्कर लगते ही युवक सड़क पर गिरा और पीछे आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर मौजूद लोग घबरा गए।

घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी फैल गई, वहीं पुलिस ने ट्रक और कंपनी के संबंधित कर्मचारियों की भूमिका की जांच शुरू कर दी है।

इस दर्दनाक हादसे ने शहर में सड़क सुरक्षा और लापरवाही पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

12
3537 views