शिव महापुराण मे कार्तिकेय जन्म, गणेश जन्म, गणेश विवाह का प्रसंग हुआ।
राजकुमार कुशवाहा ।
सांगोद, 22नवम्बर2025, शनिवार
ग्राम लालाहेड़ा में चल रही शिव महापुराण की कथा के चतुर्थ दिवस की कथा में आज कार्तिकेय जन्म, गणेश जन्म, गणेश विवाह का प्रसंग हुआ।
आचार्य पंडित हरि ओम गौतम ने बताया कि चतुर्थ दिवस की कथा में आज कथा व्यास पंडित संजय कृष्ण शास्त्री ने कार्तिकेय जन्म, गणेश जन्म, गणेश विवाह का अद्भुत जीवन्त प्रसंग प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि माता पिता के चरण कमलों में ही सभी तीर्थ होते है अतः बुजुर्ग परिजनों की सेवा ही सभी तीर्थों के समान फलदायी है।
कथा के अंत गणेश जी के साथ रिद्धि सिद्धि के विवाह प्रसंग की जीवंत झांकी प्रस्तुत की गई।
कल की कथा में भगवान शिव के विविध अवतारों का वर्णन होगा।