
मुख्य अभियंता सागर क्षेत्र ने समाधान योजना सरचार्ज माफी की समीक्षा
मुख्य अभियंता सागर क्षेत्र ने समाधान योजना सरचार्ज माफी की समीक्षा
दित्यपाल राजपूत
टीकमगढ़- आज टीकमगढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण के मुख्य अभियंता सागर क्षेत्र दीपक कुमार ने आज जिले के विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया। जिस दौरान उन्होंने समाधान योजना सरचार्ज माफी पर जोर दिया, उन्होंने कहा कि लंबे समय के बकायादारों के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा एक अच्छी और महत्वपूर्ण योजना चालू की है, जिसमे बड़े बकायादारों को बड़ा लाभ मिल रहा है, इस योजना के तहत अधिक से अधिक हितग्राहियों को जानकारी देकर योजना का लाभ लेने की बात कही है।
सभी उपभोक्ताओं को सूचित करते हुए उन्होंने कहा कि
समाधान योजना के अंतर्गत 3 माह से अधिक के अधिभार की माफी के लिए सरकार द्वारा छूट प्रदान की जा रही है, जिससे बकाया बिलो में भारी-भरकम छूट प्रदान की जा रही है।
उन्होंने कहा कि सभी उपभोक्ता निर्धारित समयावधि में इस लिंक पर जाकर भुगतान करें, ताकि योजना के तहत प्राप्त सभी छूट का लाभ लिया जा सके। मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के एसई एस. के. त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत 125000 के बिल पर 80 से 85 हजार रुपये तक की शासन द्वारा छूट प्रदान की जा रही है, एक हितग्राही का 171645 रुपये का बिल बकाया था, जिसको समाधान योजना के तहत 65468 रुपये में जमा किया गया है। यह विद्युत मंडल के बकायादारों के लिए बड़ी और महत्वपूर्ण योजना है, जिसमें समयावधि में लोगो को लाभ लेना चाहिए। इस दौरान अन्य विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक में चर्चा की गई। जिसमें अधीक्षण.अभियंता एस के त्रिपाठी, कार्यपालन अभियंता सुधीर कुमार सोनी, सहायक अभियंता नितिन बाथम, विशाल तोमर, निखिल गुप्ता, शिवम त्यागी, मानवेन्द्र पटेल सहित सभी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।