
✨ #इसौली_विधानसभा के लोकप्रिय #विधायक व #पूर्व_सांसद माननीय #मोहम्मद_ताहिर_खान जी की बड़ी उपलब्धि ✨*
*✨ #इसौली_विधानसभा के लोकप्रिय #विधायक व #पूर्व_सांसद माननीय #मोहम्मद_ताहिर_खान जी की बड़ी उपलब्धि ✨*
*#शारदा_सहायक नहर की पटरी की सड़क #महेश्वरगंज से #नरहरपुर होते हुए #ऊँचगाँव (अलीगंज) तक बनना शुरू हो गई है,*
*यह महत्वपूर्ण सड़क 187 इसौली विधानसभा के #लोकप्रिय विधायक माननीय #मोहम्मद_ताहिर_खान जी के अथक प्रयासों का परिणाम है।*
*📌 विधायक जी ने #14_फरवरी_2023 को #अधिशाषी_अभियंता, #सिंचाई_खंड_सुल्तानपुर को इस #सड़क निर्माण हेतु पत्र लिखा था,*
*और #15_फरवरी_2023 को पत्र रिसीव भी हो गया था, जिसकी छाया प्रति आप सभी देख रहे हैं।*
*🌟 इस सड़क के बनने से सैकड़ों गांवों के लोगों का #आवागमन बेहद आसान और #सुगम हो जाएगा।*
*विधायक जी ने आमजन की वर्षों पुरानी समस्या को समझते हुए एक महत्वपूर्ण व ऐतिहासिक कदम उठाया है।*
*#सुल्तानपुर की पांचों विधानसभाओं में सबसे ज्यादा क्षेत्र में रहने वाले इसौली विधानसभा को ऐसा #जनप्रतिनिधि मिला है*
*जो हमेशा जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को सुनते हैं और उनके सुख-दुख में शामिल रहते हैं।*
*🙏 ऐसे जनसेवक पर पूरे क्षेत्र को गर्व है।*
*#ताहिर_खान_जी_जिंदाबाद।।*
✍️ *~ मोहम्मद अफसर (छात्र नेता DELED)*