logo

क्वैराला में किया गया आधार कैम्प का आयोजन



शनिवार 22 नवम्बर को आम जन मानस की समस्या के समाधान हेतु ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कालाआगर और क्वैराला के लोगों के लिए आधार कैम्प का आयोजन किया गया। उक्त आधार कैम्प पंचायत भवन क्वैराला में लगाया गया। जहां पर आधार अपडेट, गैस उपभोक्ताओं और पेंशन उपभोक्ताओ की केवाईसी आदि ऑनलाइन कार्य किए गए।जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता पंचम सिंह मेवाड़ी,ग्राम प्रधान क्वैराला नीमा ऐड़ी, ग्राम प्रधान कालाआगर मुन्नी मेवाड़ी, क्षेत्र पंचायत सदस्य गीता मेवाड़ी और उनके प्रतिनिधि महेश मेवाड़ी आदि लोग उपस्थित रहे।सामाजिक कार्यकर्ता पंचम सिंह मेवाड़ी और सभी ग्रामीणों ने इस कैम्प के सफल आयोजन के लिए उपजिलाधिकारी धारी, तहसीलदार खनस्यू, राजस्व उपनिरीक्षक चौगढ़, और आधार आपरेटर भुवन बहुगुणा का आभार व्यक्त किया।

67
1807 views