
ऋषिकेश ब्रेकिंग न्यूज़ 🚨
दूध विक्रेता से लूट की वारदात का 48 घंटे में पर्दाफाश, दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 4 लुटेरे गिरफ्तार – लूटी गई पूरी रकम बरा
ऋषिकेश क्षेत्र में 17 नवंबर की शाम हुई लूट की वारदात का दून पुलिस ने कमाल की तत्परता दिखाते हुए महज़ 48 घंटे में खुलासा कर दिया।
दूध बेचकर लौट रहे एक वृद्ध वादी से नकदी लूटने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही पूरी 10,000 रुपये की लूटी गई धनराशि भी बरामद कर ली गई है।
⸻
क्या था मामला?
18-11-2025 को वादी गुलाम रसूल, निवासी सात मोड़, गिजरेड़ा, ने कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर दी कि
17 नवंबर की शाम, वह सरकारी अस्पताल के पास बाल्मीकि बस्ती रोड पर दूध की बिक्री से मिले पैसों को गिन रहे थे।
इसी दौरान चार अज्ञात युवकों ने अचानक हमला कर उनके हाथ से पर्स व ₹10,000 नकद लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
इस पर पुलिस ने तत्काल मु0अ0सं0 517/2025, धारा 309(4)/115 BNS में मुकदमा दर्ज किया।
⸻
तेज़ एक्शन: स्पेशल टीम का गठन
• वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर
• प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली ऋषिकेश के नेतृत्व में
एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने सीसीटीवी, मुखबिर तंत्र व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर तेजी से जांच आगे बढ़ाई।
⸻
गिरफ्तार हुए आरोपी
दिनांक 19-11-2025 को एम्स रोड, कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र में दबिश देकर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले चारों आरोपी धर दबोचे—
1. अमन भण्डारी पुत्र पूरव सिंह भण्डारी
2. कैलाश पुत्र कुन्दन सिंह
3. पंकज सिंह पुत्र स्व. राजेन्द्र सिंह
4. आकाश उर्फ गोलू पुत्र आनन्द मणी
इनके कब्जे से लूट की पूरी 10,000 रुपये की रकम बरामद हुई।
⸻
अपराधी पहले भी रहे हैं जेल
• सभी आरोपी नशे के आदि बताए जा रहे हैं।
• इन पर चोरी व अन्य अपराधों के कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
⸻
कोतवाली ऋषिकेश पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना
कम समय में वारदात का पर्दाफाश कर, लूटी गई रकम की शत-प्रतिशत बरामदगी ने एक बार फिर यह साबित किया कि
दून पुलिस अपराधियों पर सख़्त और जनता की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।