logo

बिहार गयाजी सड़क दुर्घटना मे तीन युवक हुए घायल स्थिति नाजुक

गयाजी कोसमा पहाड़ के नजदीक टेकारी गोह रोड में आज दिनांक 22/11/25 को स्कूल बस और बाइक के टक्कर से बाइक सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए चालक बस छोड़कर फरार हो गया। घायल युवक कासमा गांव के रहने वाला बताया जाता है। सभी लोगों को गयाजी अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया की सड़क पर दुर्घटना अक्सर हो रही है सेंट्रल सरकार से सड़क चौड़ी कराने की मांग किया है।

6
255 views